आईपीएस उपाध्याय की बड़ी कार्रवाई: फिल्मी स्टाइल में पुलिस टीम ने नदी में मारा छापा, पांच ट्रैक्टर ट्राली पकड़े, बजरी माफिया फरार ,पांच गिरफ्तार
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली - विजय । जिले में अवैध बजरी दोहन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बनास नदी क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में छापा मारा। इस दौरान नदी में बजरी दोहन करते हुए पांच ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गईं। हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस के पांच युवकों शांति भंग होने के अंदेश में गिरफ्तार किया हे।
आईपीएस माधव उपाध्याय ने बताया कि बडलियास थाना क्षेत्र में बनास नदी से लगातार अवैध बजरी दोहन की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को ट्रैक्टर ट्रॉली में लेटाकर से नदी क्षेत्र में भेजा गया, जहां बजरी का अवैध खनन चल रहा था।
कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद 5 युवको को निगरानी रखने के संदेह में शांति भंग की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया। जबकि बजरी दोहन कर रहे लोग ट्रैक्टर छोड़कर भाग छूटे , पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर उनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया हे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हे।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध बजरी दोहन के खिलाफ आगे भी लगातार सख्त अभियान जारी रहेगा।