हमीरगढ़ अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट,: स्टॉफ से की अभद्रता, महिला मरीज को बेड नहीं देने को लेकर उपजा विवाद, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-09-10 14:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हमीरगढ़ अस्पताल में महिला मरीज को बेड नहीं देने का आरोप लगाते हुये लोगों ने हंगामा कर डॉक्टर से मारपीट कर दी और स्टॉफ से गाली-गलौच और अभद्रता की। इस घटना को लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। हमीरगढ़ पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर 17 नामजद लोगों सहित 40-50 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी शांति पत्नी रतन खटीक को बुखार था। उसे उपचार के लिए हमीरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार शुरु कर दिया गया, लेकिन बेड खाली नहीं होने से शांति को बेड उपलब्ध नहीं करवाया गया। इसे लेकर महिला के साथ गये लोगों की वहां के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय तनवाडिय़ा के साथ ही स्टॉफ से बोलचाल हो गई। इसके चलते वहां हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान अन्य कई लोग वहां पहुंच गये और भीड़ जुट गई। डॉक्टर, कंपाउंडर व स्टॉफकर्मियों से लोगों ने गाली-गलौच और अभद्रता की, जबकि डॉक्टर के साथ मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर बलवीर सिंह सहित 17 लोगों को नामजद करते हुये 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। घटना, मंगलवार दोपहर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी। 

Similar News