10 हजार रुपए का इनामी भेरूलाल गिरफ्तार, गांजा सप्लाई का है आरोप

Update: 2025-08-23 09:53 GMT

भीलवाड़ा। जिले की बीगोद थाना पुलिस और जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा सप्लाई के मामले में वांछित 10 हजार रुपए के इनामी भेरूलाल को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के आदेश से चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत की गई।

बीगोद पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी 25 को बिजोलिया थाना प्रभारी पुणे पुलिस टीम के साथ नेशनल हाईवे 27 पर स्थित केसरगंज कट पर नाकाबंदी कर एक ट्रक से 22 अक्टूबर में भारत 665 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया था पुलिस ने ट्रक सहित गंज बरामदकर चालक भागचंद लोहार को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इसी मामले में आरोपित संजय और कमलेश को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गांजा मंगवाने वाले सांगानेर कॉलोनी निवासी भैरूलाल पुत्र हजारी जाट की पुलिस को तलाशी। पाठक प्रयास के बाद भी जब वह नहीं पकड़ा गया तो उस पर ₹10000 के इनाम की घोषणा की गई। पुलिस ने डीएसटी के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपित भैरूलाल जाट को चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार से डिटेन किया। बिगोद पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित भैरूलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल बनवारी बिश्नोई, असलम व घीसु लाल (विशेष योगदान) शामिल थे।

Tags:    

Similar News