700 करोड़ की टेक्स चोरी में भीलवाड़ा का अरूण जिंदल गिरफ्तार, और भी है चर्चा
भीलवाड़ा । करोड़ों रुपयों की जीएसटी चोरी में भीलवाड़ा के ग्रोथ सेन्टर के एक व्यापारी की गिरफ्तारी को लेकर आज सुबह से लोहा कारोबारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह चर्चा भी सामने आई है कि इस तरह के काम तो यहां और भी हो रहे है।
जानकारी के अनुसार डायरेक्टर जनरल ऑफ इंटलीजेंस की टीम ने भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ स्थित ग्रोथ सेन्टर में स्क्रेप गलाने की फैक्ट्री चलाने वाले कमला इन्कलेव में रहने वाले अरूण जिंदल को गिरफ्तार किया है। इसके 6 अन्य साथी भी पकड़े गए है। जिंदल और इनके साथियों पर 700 करोड़ रुपए की टेक्स चोरी का आरोप है। जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर शहर के लोहे के कबाड़ के कारोबारियों में भी हलचल मची हुई है। अब तक यह चर्चा सामने आई है कि भीलवाड़ा के ऐसे तीन कारोबारी पकड़े गए लेकिन नाम एक का ही सामने आ पाया है। ऐसे में लोग यह कयास लगा रहे है दो अन्य कौन हो सकते है। शहर में लोहा गलाने और सरिए बनाने के और भी कारखाने है। लेकिन अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है। यह चर्चा जरूर है कि टेक्स चोरी के कई रास्ते है। बिना बिल सरिया और स्क्रेप बेचने की भी यहां चर्चा सुनने को मिली है।
दूसरी ओर यह बात भी सामने आई है कि शहर में चोरियों का लोहा बड़ी मात्रा में कबाडिय़ों के जरिए ऐसे ही कारखानों में पहुंच रहा है। न हाइवे रोड पर लगा लोहा सुरक्षित है और न ही पार्क और घरों में लगे लोहे को सुरक्षित माना जा सकता है। स्मैकची और शातिर बदमाश इस तरह की वारदातों को लगतार अंजाम दे रहे है।