ब्रेजा कार चोरी का खुलासा, शातिर गिरफ्तार, कार बरामद, दो आरोपितों की तलाश

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बिजौलियां थाना पुलिस ने एक गैराज से चोरी की ब्रेजा कार बरामद कर चोरी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
बिजौलियां पुलिस ने बताया कि राणाजी का गुढ़ा हाल इंदिरा कॉलोनी, बिजौलियां निवासी अमन ब्रह्मभट्ट ने 13 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि उसकी ब्रेजा कार सर्विस के लिए 12 अप्रैल को मालीपुरा स्थित सत्यम मोटर्स पर खड़ी की थी। जिसे देर रात चोर चुरा ले गये। सुबह जब गैराज मालिक गैराज पहुंचा तो उसे कार नहीं मिली। गैराज मालिक ने अमन को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु की। इस दौरान वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले गये। इसमें कैद आरोपित की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई, जिसकी पहचान चिताबड़ा निवासी परमेश्वर कंजर के रूप में हुई। उसकी तलाश की तो पता चला कि परमेश्वर वर्तामान में पिंकेश कंजर के गैंग के साथ लग्जरी वाहन चोरी की वारदातें कर रहा है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने परमेश्वर के साथी बेगूं थाना क्षेत्र मंडावरी निवासी नीमचंद उर्फ निमा 20 पुत्र हिम्मत लाल कंजर को गिरफ्तार कर चोरी गई ब्रेजा कार बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में परमेश्वर सहित दो अन्य की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एएसआई नरेश कुमार, दीवान ताराचंद, कांस्टेबल नरेंद्र, शिवपाल, सुरेश शामिल थे।