सकल हिंदू समाज व संत समाज के आह्वान पर: भीलवाड़ा बंद सोमवार को बजंरगी चोरये पर होगी आक्रोश सभा

Update: 2025-03-09 13:10 GMT

भीलवाड़ा में हो रही लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में सकल हिंदू समाज व संत समाज के आह्वान पर  सोमवार कोसोमवार कोसोमवार को भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया गया है शहर के निम्न तय स्थानो पर पर 8:30 सुबह एकत्रित होंगे जो स्थान है नीलकंठ महादेव,दूधाधारी मंदिर सांगानेरी गेट,सांगानेर टेंपो स्टैंड खेड़ा खुट मंदिर,सुभाष नगर छोटी पुलिया,मालोला चौराहा,कुंभा सर्किल,चंद्रशेखर आजाद नगर,पांसल चौराहा अपने-अपने स्थान से बंद करवाते हुए श्री गेस्ट हाउस चौराहा पर दोपहर 11:30 श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर पहुंचेंगे वहां से दूधाधारी मंदिर,बड़ा मंदिर,भीमगंज थाना,गोल प्याऊ चौराहा होकर स्टेशन चौराहा, होकर मशीनरी मार्केट,आजाद चौक होते हुए बजरंगी चौराहा दोपहर 2:00 बजे पहुंचेंगे जहां विशाल आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा। बद को लेकर शहर के सभी सगठन के एसोसिएशन ने दिया अपना समर्थन जिसमे मेडिकल,कृषि मंडी,फेक्ट्री,बार एसोसिएशन,व सभी के व्यपारी एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया। मजदूर ने भी अपना कार्य का बहिष्कार करने का आश्वासन दिया। बद को लेकर शहर में सुबह से ही बैठकों का दौर जारी है। बद को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है।

Tags:    

Similar News