किशोरी की संदिग्ध मौत का मामला, पिता ने अपहरण व गैंगरेप के बाद हत्या का लगाया आरोप, मोर्चरी पर प्रदर्शन, सात लोगों के खिलाफ दी एफआईआर

By :  prem kumar
Update: 2024-05-26 08:42 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । बागौर थाना इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता एक किशोरी की लाश मिलने के बाद रविवार को मृतका के पिता ने सात लोगों के खिलाफ मंगरोप पुलिस को एफआईआर दी। पिता ने बेटी के अपहरण और गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया। इससे पहले परिजनों ने पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुये चेतावनी दी कि जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती वे न तो शव का पोस्टमार्टम करवायेंगे और न ही शव लेंगे। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की तो मामला शांत हो गया। शव का जिला अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया। पुलिस ने डॉक्टर्स के हवाले से कहा है कि मृतका के शरीर पर कोई चोट नहीं है। हालांकि मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे।

पुलिस ने बताया कि मंगरोप थाने के पातलियास गांव के बाहर एक कुएं के पास किशोरी की शनिवार को लाश पाई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया था। मृतका बागौर थाना सर्किल की रहने वाली थी जो 19 मई को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। उधर, पुलिस की सूचना पर रविवार सुबह मृतका के परिजनों के साथ ही मंगरोप थाना प्रभारी डॉ. विवेक हरसाना जिला अस्पताल पहुंचे। परिजन, इस नाबालिग की अपहरण कर गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग करने लगे। इन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती, वे न तो शव का पोस्टमार्टम करवायेंगे और न ही शव लेंगे। बाद में डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से बातचीत व समझाइश की। दो से तीन घंटे चली वार्ता व समझाइश के बीच मृतका के पिता ने एक रिपोर्ट पेश की। डीएसपी विश्नौई ने बताया कि किशोरी के पिता ने पातलियास के श्यामलाल बागरिया के साथ ही अमरा व छोटू बागरिया सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पिता ने इन लोगों पर नाबालिग बेटी के अपहरण व गैंगरेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया। इसके बाद ही शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा सका। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टर्स के हवाले से बताया कि मृतका के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिता ने जो रिपोर्ट दी है उस पर केस दर्ज कर जांच की जायेगी।    

Similar News