CMS वैन से 11 करोड़ की चांदी बरामद, 5 हिरासत में

उदयपुर। एटीएम में कैश डिपॉजिट करने वाली CMS (कैश मैनेजमेंट सर्विस) वैन से चांदी की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस ने एक वैन से 1100 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने वैन को जब्त करते हुए ड्राइवर सहित पांच युवकों को हिरासत में ले लिया है।
यह वैन CMS कनेक्टिंग कॉमर्स नाम की कंपनी की है, जो देशभर में बैंकों के एटीएम में कैश लाने और ले जाने का काम करती है। यह घटना आज दोपहर करीब 12 बजे गोगुंदा थाना क्षेत्र में हुई। सूचना मिलने पर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की पूछताछ कर रही है।
कैसे हुआ खुलासा?
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि वैन गुजरात की थी, लेकिन उसके आगे नंबर प्लेट नहीं थी, जबकि पीछे (GJ 01 JT5787) नंबर अंकित था। शक होने पर गाड़ी को रोका गया। उसमें बैठे युवकों से जब पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें एक थैले में 1100 किलो चांदी मिली। कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। चांदी सहित गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और पांचों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि वे चांदी कहां से लाए और किस काम के लिए ले जा रहे थे।
रूट गलत बताने पर हुआ संदेह
थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि वैन अहमदाबाद से जयपुर जा रही थी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे अहमदाबाद से हिम्मतनगर के रास्ते आए हैं। इसी बात पर पुलिस को शक हुआ, क्योंकि हिम्मतनगर के रास्ते में गोगुंदा नहीं पड़ता है। हिम्मतनगर वाला रूट सीधा उदयपुर होकर नाथद्वारा के रास्ते जयपुर जाता है।
आयकर और जीएसटी विभाग कर रहे जांच
थानाधिकारी ने बताया कि इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। टीम चांदी से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि यह कहीं टैक्स चोरी से जुड़ा मामला तो नहीं है। जांच पूरी होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।