दौसा में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर-कार की टक्कर में 2 बहनों समेत 5 की मौत, एग्जाम देकर लौट रहे थे छात्र

Update: 2025-08-08 19:08 GMT
दौसा में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर-कार की टक्कर में 2 बहनों समेत 5 की मौत, एग्जाम देकर लौट रहे थे छात्र
  • whatsapp icon

 

 

 दौसा।  राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा  जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21  पर  सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुआ, जब एक  तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर पार कर  सामने से आ रही कार से टकरा गया।

हादसे में कार चालक यादराम मीणा और एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें जयपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन  घाट की गुणी टनल में एंबुलेंस जाम में फंस गई , जिससे समय पर इलाज नहीं मिल सका और अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों की जान चली गई।

 एग्जाम दिलवाकर लौट रहे थे छात्र 

एसएचओ अशोक चौधरी के अनुसार, यादराम मीणा (36)  महवा में लाइब्रेरी और कोचिंग संचालित करता था। शुक्रवार को वह  अर्चना मीणा (20), मोनिका मीणा (18), वेदिका मीणा , और  मुकेश महावर (27)  के साथ जयपुर के बस्सी स्थित निर्वाण कॉलेज में परीक्षा दिलवाने  आया था। परीक्षा के बाद सभी कार से लौट रहे थे।

 कैलाई-दुब्बी के पास लोहे के गार्डर से भरा एक ट्रेलर बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर गया और सामने से आ रही कार से भीषण टक्कर हो गई।  कार चालक यादराम  और मोनिका  की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे तीनों घायल मुकेश, अर्चना और वेदिका  को गंभीर हालत में दौसा अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर  किया गया।

 जाम बना मौत की वजह 

गंभीर घायल तीनों को लेकर जा रही एंबुलेंस **घाट की गुणी टनल के पास जाम में फंस गई**। समय पर इलाज न मिल पाने के कारण **तीनों की रास्ते में मौत हो गई । अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

Tags:    

Similar News