आसींद में अंडा गोदाम भभका, मची अफरा-तफरी, बड़े नुकसान का अनुमान

By :  prem kumar
Update: 2025-04-08 09:33 GMT
आसींद में अंडा गोदाम भभका, मची अफरा-तफरी, बड़े नुकसान का अनुमान
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद कस्बे में मंगलवार को एक अंडा गोदाम आग की भेंट चढ़ गया। पुलिस की माने तो आग गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। उधर, आग को लेकर गोदाम के आस-पास रहने वालों में अफरा-तफरी मच गई। आग से बड़े नुकसान का अनुमान है। फिल्हाल गोदाम संचालक की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को अब तक नहीं दी गई है।

आसींद थाना प्रभारी हंसपाल ने बताया आसींद में स्थित अंडों के एक गोदाम में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें और काले धुएं का गुब्बार गोदाम से निकलने लगा। यह देखकर आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना आसींद नगर पालिका स्थित दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी व दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। टैंकरों की भी आग बुझाने में मदद ली गई। अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इससे पहले ही गोदाम में रखे अंडे, सामान व टीनशेड आदि जल गया। थाना प्रभारी का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आई है। फिल्हाल गोदाम संचालक की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। 

Similar News