ऑपरेशन सिंदूर: बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर आधी रात फिर की गोलीबारी; नागरिकों को बनाया निशाना

Update: 2025-05-08 03:06 GMT
बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर आधी रात फिर की गोलीबारी; नागरिकों को बनाया निशाना
  • whatsapp icon

श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। एक दिन पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले और मोर्टार दागे गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

नागरिकों को निशाना बना रहा पाकिस्तान

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलाबारी शुरू किए जाने के बाद बुधवार को करनाह में अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए।वहीं, भारतीय सेना के मुताबिक, 7-8 मई की रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने पाक को उसी की भाषा में जवाब दिया।

Tags:    

Similar News