लवजिहाद की आशंका में गेस्ट हाउस पर युवाओं ने किया पथराव, जुटी भीड़, मची-अफरा-तफरी,संचालक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-06-25 08:54 GMT

 भीलवाड़ा (प्रह्लाद तेली) । लव जिहाद की आशंका के चलते युवाओं की भीड़ ने सब्जी मंडी स्थित एक गेस्ट हाउस पर पथराव कर दिया। इस घटना के चलते खिडक़ी का शीशा टूट गया। वहीं इस घटना से सब्जी मंडी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक-युवती को पूछताछ के लिए थाने ले गई, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वहीं गेस्ट हाउस संचालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामला लव जिहाद का नहीं है। युवक-युवती एक ही समुदाय के होकर अलग-अलग जाति से हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर एक युवक-युवती सब्जी मंडी स्थित एक गेस्ट हाउस में गये। इसकी भनक लगते ही युवाओं की एक टोली वहां पहुंच गई और लव जिहाद की आशंका के चलते गेस्ट हाउस पर पथराव कर दिया। इससे खिडक़ी का शीशा टूट गया। इस घटना के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने का जाब्ता व डीएसपी सिटी अशोक जोशी के साथ ही डीएसबी से एएसआई अरविंद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। युवक-युवती के साथ ही गेस्ट हाउसकर्मी को पुलिस थाने ले गई। पूछताछ में युवक-युवती एक ही समुदाय के होकर अलग-अलग जाति के निकले। पुलिस का कहना है कि मामला लवजिहाद का नहीं है। सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि अवैध कार्य की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां गेस्ट हाउस संचालक रौनक वैष्णव ने दस्तावेज व गेस्ट हाउस चेक कराने के लिए कहा, तो वह हंगामा करने लगा। ऐसे में पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

Similar News