गंगापुर- नाकाबंदी में पकड़ी 970 ग्राम अफीम, तस्कर गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-05-22 08:58 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने 970 ग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गंगापुर पुलिस ने माझावास रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान की। पुलिस अब पकड़े गये आरोपित से अफीम की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदश से जिला पुलिस मादक पदार्थों व तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। सहाड़ा एएसपी रोशन पटेल व डीएसपी,गंगापुर रितेश कुमार के सुपर विजन में गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने पोटला कस्बे के माझावास रोड पर नाकाबंदी की। जहां पोटलां की ओर से एक व्यक्ति हाथ में कपड़े की थैली लिये आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस ने घेरा डालकर उसे पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने खुद को छिपों का मोहल्ला, पोटलां निवासी रतन लाल 55 पुत्र नारू जाट बताया। पुलिस ने रतन के कब्जे से 970 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित से अफीम खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ शुरु की है। पुलिस ने जब्त अफीम की कीमत 4 लाख 85 हजार रुपये बताई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान गणपत सिंह, कांस्टेबल राजवीर सिंह (विशेष योगदान), गोपाल लाल, विजय पाल शामिल थे।  

Tags:    

Similar News