गंगापुर में तीन गाय के बछड़ों को पैंथर ने मौत के घाट उतारा,एक बछड़ा गंभीर घायल

Update: 2025-04-21 03:12 GMT
गंगापुर में तीन गाय के बछड़ों को पैंथर ने मौत के घाट उतारा,एक बछड़ा गंभीर घायल
  • whatsapp icon


गंगापुर - गंगापुर से लाखौला चौराहा रोड़ पर हुसनूदिन मेवाती के बाड़े में बंदे हुए चार गाय के बछड़ों पर पैंथर ने किया हमला। तीन गाय के बछड़ों को मौत के घाट उतारा, एक गाय के बछड़े पैंथर द्वारा नोचने के कारण गंभीर घायल हुआ। बाड़े में चार गाय व उनके चार बछड़े बंधे हुए थे, परिवारजन रविवार को सांय गायों का दूध निकाल कर, घास डालकर अपने घर गया थे। सुबह गायों का दूध निकालने परिवारजन पहुंचे तो बड़े का नजारा देखकर होश उड़ गए, पैंथर से क्षेत्र में दहशत का माहौल।



 

बाड़े में तीन गाय के बछड़े मृत पड़े थे, एक गाय का बछड़ा तड़प रहा था, एक बछड़े को पैंथर पूरा खा चुका था। मौके पर पहुंची वन विभाग व पशु चिकित्सालय की टीम।

Tags:    

Similar News