जेल में बंद हत्या आरोपित की फर्जी इंस्टा आईडी से भाई ने वायरल किये धमकी भरे मैसेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-06-04 12:40 GMT

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। बहूचर्चित नारायण गुर्जर हत्याकांड के न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे दो आरोपितों मदन सिंह व राकेश सुथार के नाम से फर्जी आईडी इंस्टा आईडी पर धमकी भरे मैसेज वायरल करने के मामले में मांडल पुलिस ने एक आरोपित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित कोई और नहीं, बल्कि हत्या के आरोपित मदन सिंह का भाई भैंरू सिंह राजपूत बताया गया है।

 मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने  BHN बताया कि कोलीखेड़ा निवासी नारायणलाल गुर्जर 23 अप्रैल की सुबह 5 बजे कोलीखेड़ा फाटक के पास गंभीर हालत में पड़ा मिला। नारायण को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई श्यामलाल की रिपोर्ट पर देवरिया निवासी मदन सिंह पुत्र तख्तसिंह राजपूत व मांडल निवासी राकेश सुथार आदि के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने मदन सिंह व राकेश सुथार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस बीच गत दिनों आरोपित मदन सिंह की सोशल साइट इंस्टाग्राम आईडी से मदन सिंह व राकेश सुथार के नाम से मैसेज वायरल हो रहे थे कि जिस दिन मेरे हत्थे चढ़ गया ना, उस दिन मेरे हाथों से तुम्हारी मौत पक्की है। घर से बाहर निकलोगे तो 100 बार सोचोगे। गोली मारुंगा। मैं, यहां दो नंबर बैरिक में बैठा-बैठा, तुम सबको मरवा सकता हूं। इस तरह के धमकी भरे मैसेज लगातार वायरल होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने साइबर टीम की मदद से इंस्टाग्राम आईडी की डिटेल निकलवाई। यह आईडी आरोपित मदन सिंह के नाम से फर्जी बनाई गई थी। वहीं आईडी का इस्तेमाल करने वाले की लोकेशन कोटड़ी आई। पुलिस ने जांच के बाद हत्या आरोपित मदन सिंह के भाई भैंरू सिंह पुत्र तख्तसिंह राजपूत से पड़ताल की तो पता चला कि यह धमकी भरे मैसेज खुद भैंरू सिंह ने ही वायरल किये थे। थाना प्रभारी का कहना है कि भैंरू सिंह के मोबाइल में उक्त पोस्ट भी मिली है। ऐसे में पुलिस ने आरोपित भैंरू सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि आरोपित भैंरू सिंह ने यह पोस्ट कोटड़ी में अपनी बहन के यहां से की। यह आरोपित देवरिया का रहने वाला है। बता दें कि इस कार्रवाई को साइबर टीम के सहयोग से अंजाम दिया और इसकी मॉनिटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने की।

Similar News