दारू की दुकान की रंजिश, बंदूक दिखाकर किया युवक का अपहरण, जंगल में ले जाकर पीटा, सुपारी देकर मरवाने की दी धमकी

By :  prem kumar
Update: 2024-06-17 09:24 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। दारू की दुकान को लेकर रंजिश के चलते एक युवक को बंदूक दिखाकर अगवा करने व जंगल में ले जाकर मारपीट कर जातिगत अपमानित करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर शाहपुरा जिले की पंडेर पुलिस ने केस दर्ज किया है, जिसकी जांच डीएसपी जहाजपुर के जिम्मे की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवपुरी, निवासी मस्तराम 44 पुत्र औंकार मीणा ने अपने ही गांव के बलवंत पुत्र ओमप्रकाश सुवालका व इसके भाई राजकुमार सुवालका के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि सात-आठ दिन पहले मस्तराम मीणा अपने गांव के चौराहे पर बैठा था। उसके साथ रामप्रसाद माली व चौथमल मीणा भी बैठे थे। तभी शाम छह-सात बजे बलवन्त सुवालका गाडी लेकर आया। उसने मस्तराम को गाड़ी में बैठने के लिये कहा । मस्तराम ने मना कर दिया। बलवन्त ने उसे जाति-सूचक गालियां निकाली और बंदूक दिखाकर जबरन गाडी में डालकर अपने साथ लसाडिय़ा के रास्ते जंगल में ले गया और मारपीट की। आरोपित ने मस्तराम से कहा कि तू गॉव में हमारे ठेके को हटाने की बात करता है। मैं तुम्हें जाने से मार दूंगा, यह कहते हुये आरोपित ने मस्तराम से मारपीट की। वह जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भाग छूटा और रात नौ-दस बजे घर पहुंचकर आपबीती पत्नी को बताई।

परिवादी का आरोप है कि दुसरे दिन उसके फोन पर टोपां निवासी बजरंग मीणा ने फोन कर बताया कि बलवन्त कुमार सुवालका ने तुम्हारे हाथ-पैर तोडऩे व जान से मारने के लिये उसे 2 लाख रुपये की सुपारी दे रहा है । उसके भाई राजकुमार सुवालका ने भी उसे कहॉ कि पैसे मैं दे दूंगा, तु तो मस्तराम के हाथ-पैर तोड़ कर पटक दे या फिर उसे जान से मार दें। इसकी जानकारी परिवादी को होने के कारण वह डर के मारे घर से बाहर नही निकला। मस्तराम ने रिपोर्ट में बताया कि अगर उसके व परिवार के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार बलवन्त सुवालका व राजकुमार सुवालका होगें। बलवन्त सुवालका व परिवादी के भाई सोजीराम मीणा के आपस में गॉंव में दारू की दुकान को लेकर रंजिश थी, इस कारण बलवन्त सुवालका परिवादी के परिवार से आपसी रंजिश रखता है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 342,365,323,504 भादस भादस व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जांच डीएसपी अजीत मेघंवशी कर रहे हैं।  

Similar News