बड़ा हादसा: करौली में ट्रक बोलेरो भिड़ंत में नौ लोगों की मौत, सभी मृतक एमपी के

Update: 2024-07-01 13:29 GMT

जयपुर ।राजस्थान के करौली जिले में मंडरायल  मार्ग पर  ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत में मध्य प्रदेश के श्योपुर के नौ लोगों की मौत हो गई जबकि चार   घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे में मृतक व सभी लोग  केला देवी माताजी के दर्शन कर लोट रहे थे वहीं, मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल हुए चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी लोग कैला देवी माता के दर्शन करने जा रहे थे. जबकि करौली से ट्रक जा रहा था. मृतकों में ज्यादातर मंडरायल उपखंड के खिरखिन गांव के और मध्य प्रदेश के निवासी हैं.


बता दें कि हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसके बाद लोगों घटना की सूचना पुलिस को दी.हादसे की सूचना मिलने के बाद करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी, करौली कोतवाली थाना अधिकारी सुनील सिंह सहित चिकित्सा विभाग और प्रशासन के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए. अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है.

Similar News