पुलिस की खेत पर दबिश, रिजके के बीच उगाये गांजे के पौधे जब्त, एक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-05-26 10:31 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की पारोली पुलिस ने एक खेत पर दबिश देकर गांजे के पौधे बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे के पौधों का वजन 2 किलो, 200 ग्राम बताया गया है। बता दें कि गांजे की यह फसल, रिजके की ओट में उगा रखी थी।

पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश कांवट व एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देशन व डीएसपी कोटडी प्रमोद शर्मा के निकटतम सुपरविजन में मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज पारोली थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बूती गांव निवासी गोपाल लाल 61 पुत्र देबीलाल धाकड़ ने अपने खेत पर रिजके की फसल की ओट में गांजे की फसल उगा रखी है। सूचना पर पुलिस ने सूचना के मुताबिक उक्त खेत पर दबिश दी, जहां रिजके की ओट में गांजे के पौधे उगाये मिले। पुलिस ने गांजे के इन 18 छोटे-मोटे पौधे जब्त किये, जिनका वजन दो किलो 200 गा्रम पाया गया। पुलिस ने इस मामले में गोपाल धाकड़ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई गोपाल, दीवान रामबाबु, कांस्टेबल मनीष व चालक राजेश शामिल थे।  

Similar News