साइको किलर दीपक ने दो दोस्तों को भी मार डाला,काटे प्राईवेट पार्ट,: शव जलाने की कोशिश,चौकीदार से पहले की थी दोनों की हत्या, घर में मिले शव, फैली सनसनी

By :  prem kumar
Update: 2025-04-24 09:32 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर की रमा विहार कॉलोनी स्थित अय्यपा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह की हत्या से ठीक पहले साइको किलर दीपक नायर ने प्रतापनगर थाने के पीछे स्थित अपने घर में बचपन के दो दोस्तों का भी बेरहमी से कत्ल कर दिया और उनके प्राईवेट पार्ट काट दिये। दोनों शव, तब मिले जब सुभाषनगर थाना पुलिस चौकीदार की हत्या में काम ली गई आरोपित की बाइक उसके घर से बरामद करने पहुंची। घर से स्मैल आने और परिस्थितियां संदिग्ध लगने के बाद प्रताप नगर पुलिस ने मकान की तलाशी ली। फिल्हाल पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिये। इस घटना से शहर भर में सनसनी फैल गई। पुलिस की माने तो ये तीनों ही हत्यायें कातिल ने एक ही तरीके से की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रमा विहार कॉलोनी में अय्यपा मंदिर के चौकीदार मलाण निवासी लाल सिंह रावणा राजपूत 54 की बुधवार रात करीब पौने दो बजे मंदिर परिसर में ही बेरहमी से हत्या कर उनके प्राईवेट पार्ट काट दिये थे। इस वारदात के एक घंटे बाद ही पुलिस ने कातिल को धर दबोचा। यह आरोपित मूलतया केरल का रहने वाला है, जो अभी बापूनगर में रह रहा था। आरोपित को बुधवार रात सुभाषनगर पुलिस ने चौकीदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर ने बताया कि सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस की टीम पूछताछ के बाद चौकीदार की हत्या के दौरान काम में ली गई बाइक जब्त करने गुरुवार दोपहर आरोपित दीपक को साथ लेकर प्रताप नगर थाने के पीछे स्थित उसके घर से पहुंची। जहां मकान से स्मैल आ रही थी। वहां की परिस्थितियां भी संदिग्ध प्रतित हुई। ऐसे में थाना प्रभारी गुर्जर ने प्रताप नगर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मकान को खुलवाया तो अंदर का नजारा विभत्स था। यह देखकर पुलिस भी सकते में आ गई। इस मकान के हॉल में दों शव मिले। शव बूरी तरह क्षत-विक्षत हालत में थे। इनके प्राईवेट पार्ट कटे हुये थे। सिर बिखरे हुये थे। खून फैला हुआ था। प्रताप नगर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया, जिनकों पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया। मौके पर पुलिस ने छानबीन की।

उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि दीपक नायर के घर में मिले शव उसी के बचपन के दोस्त संदीप और मोनू के बताये गये । पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। इस पर विवेक टांक व संजीव भारद्वाज मौके पर पहुंचे और इन्होंने शवों की पहचान अपने भाइयों के रूप में की। ये शव रविंद्र उर्फ मोनू 40 पुत्र कन्हैयालाल टांक निवासी न्यू बापूनगर व संदीप 45 पुत्र सुरेश भारद्वाज निवासी पुराना बापूनगर के हैं। प्रताप नगर पुलिस ने संजीव की रिपोर्ट पर दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।

बता दें कि इन दोनों की हत्या भी चौकीदार की हत्या से पहले आरोपित दीपक नायर ने कर दी। उधर, इन हत्याओं की खबर बापूनगर के साथ ही शहर में फैल गई। इससे आमजन में सनसनी फैल गई। उधर, सुभाषनगर थाना पुलिस ने आरोपित दीपक को अदालत में पेश कर 5 दिन रिमांड पर लिया है। अब उससे गहन पूछताछ होगी। 

पुलिस से बोला, मैने दो दोस्तों को मार दिया

पुलिस जब आरोपित को लेकर बाइक बरामद करने दीपक के घर पहुंची तो उसके घर से स्मैल आई। पुलिस को आशंका हुई कि आरोपित ने चौकीदार के कत्ल से पहले मीट बनाकर घर में छोड़ दिया होगा। इसे लेकर स्मैल के बारे में जब आरोपित से सुभाषनगर पुलिस ने पूछा तो वह घबरा गया। उसने कहा, साहब मेरी मदद करना। मैने अपने दो दोस्तों को मार दिया।

किलर दीपक बोला, घर पर जादू टोना किया, इसलिये मार दिया

किलर दीपक से पुलिस ने जब अपने दोनों दोस्तों को मारने का कारण पूछा तो आरोपित ने कहा कि इन लोगों ने उसके घर पर जादू-टोना कर दिया था। इसलिए दोनों को मार दिया। आरोपित ने कबूल किया कत्ल से पहले उसने दोनों ही दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी थी। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह आरोपित पुलिस को इस तरह की बातें बताकर गुमराह करने का भी प्रयास कर सकता है।

 लकड़ी के डंडे से किये वार

साइको किलर दीपक के घर में मिले दो शवों के पास टूटी हुई लकड़ी मिली, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि संभवतया आरोपित ने इन्हीं डंडों से दोनों के सिर फोड़ दिये। खून बहने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित ने किसी धारदार हथियार से इनके प्राईवेट पार्ट भी काट दिये।

शव जलाने का भी किया प्रयास

पुलिस सूत्रों की माने तो शवों के आस-पास जले हुये कपड़े भी मिले। शरीर पर कुछ जलने के निशान भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि किलर दीपक नायर ने हत्या के बाद दोनों के शवों को मकान में ही जलाने की भी कोशिश की, लेकिन शव नहीं जले।

किसी और को तो नहीं मारा, जांच के लिए टीम गठित

साइको किलर दीपक ने चौकीदार के साथ ही अपने दो दोस्तों की हत्या की तरह ही किसी और को तो नहीं मारा, ऐसी पुलिस को आशंका है। इसकी जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है, जो उसके नजदीकी लोगों के साथ ही जहां-जहां और जिन लोगों के बीच उसकी उठ-बैठ है, उनसे यह पुलिस टीम जानकारी जुटायेगी।

आरोपित पर पहले भी दर्ज हैं केस

डीएसपी सिटी बडग़ुर्जर ने मीडिया को बताया कि साइको किलर दीपक नायर केरल का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से छह से सात केस पुलिस थानों में दर्ज है। पुलिस केरल से भी आरोपित का आपराधिक रेकार्ड मंगवायेगी।

एक दिन पहले चौकीदार से हुई थी बहस

डीएसपी का कहना है कि चौकीदार की हत्या की जांच कर रही सुभाषनगर पुलिस की जांच और आरोपित से पूछताछ में खुलासा हुआ कि चौकीदार लाल सिंह से हत्या के एक दिन पहले ही आरोपित दीपक नायर की बहस और टोका-टाकी हुई थी। इसके अलावा अब तक कोई हत्या का बड़ा कारण सामने नहीं आया है।


 

Similar News