सास-बहू की मौत से रो पड़ा रलायता,: गमगीन माहौल में हुआ दाह-संस्कार

By :  prem kumar
Update: 2024-09-09 06:46 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सास-बहू की मौत से रलायता गांव में शोक छा गया। दोनों शव सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिये गये। इसके बाद गमगीन माहौल में सास-बहू के शवों का दाह-संस्कार किया गया।

फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि रलायता निवासी जैती 45 पत्नी रामलाल गुर्जर, अपनी पुत्रवधु मजना 22 पत्नी शंकर गुर्जर रविवार को घर से अपने नोहरे में गई थी। जहां नोहरे की कच्ची दीवार सास-बहू पर जा गिरी। दोनों मलबे में दब गई। मौके पर पहुंचे लोगों व परिजनों ने दोनों को घायलावस्था में बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां जैती को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मजना को प्राथमिक उपचार के बाद पहले शाहपुरा व बाद में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही मजना ने भी दम तोड़ दिया। ऐसे में परिजन शव को रात में ही फूलियाकलां अस्पताल ले गये, जहां दोनों शवों को सुरक्षित रखवाया गया। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये। सास-बहू के शव जैसे ही रलायता पहुंचे, परिजनों की जहां चीत्कार फूट पड़ी, वहीं मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। सास-बहू के शव अंतिम संस्कार के लिए गांव के श्मशान ले जाये गये, जहां गमगीन माहौल में उनका दाह-संस्कार किया गया।

Similar News