सडक़ हादसे में रॉयल्टी चेकपोस्टकर्मी की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-06-21 08:49 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में रॉयल्टी चेकपोस्टकर्मी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। पंडेर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पंडेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चितिवास, सावर निवासी हरिओम पुत्र सुवाराम रैगर ने हादसे की रिपोर्ट दी। हरिओम ने रिपोर्ट में बताया कि चितिवास निवासी उसका भतीजा नरेश कुमार 28 पुत्र श्योजीराम रैगर घाटारानी रॉयल्टी चैकपोस्ट पर काम करता था, जो ड्यूटी खत्म कर वहां से बाइक से रवाना हुआ। बिहाड़ा चौराहा पर पंडेर की ओर से आई एक गाड़ी ने नरेश की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नरेश की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  

Similar News