जिला जेल में एक बार फिर सर्च,एक घंटे चली तलाशी,नहीं मिली कोई निषिद्ध सामग्री
By : prem kumar
Update: 2025-04-23 13:24 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला जेल में पुलिस-प्रशासन ने एक बार फिर आकस्मिक सर्च की। करीब एक घंटे तक चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई निषिद्ध सामग्री नहीं मिली। ऐसे में जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने बताया कि एसडीएम दिव्यराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बुधवार शाम जेल पहुंची। जहां इस टीम ने 5.20 से 6.15 बजे तक जेल की आकस्मिक जांच कर चप्पा-चप्पा छाना, लेकिन तलाशी में कोई भी निषिद्ध सामग्री नहीं मिली। इसे लेकर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। सर्च कार्रवाई में डीएसपी मनीष बडग़ुर्जर, भीमगंज, कोतवाली, प्रताप नगर थाना प्रभारी, जेल अधीक्षक राठौड़, कारापाल प्रबंधक स्वीटी स्टेला, उप कारापाल हीरालाल गुर्जर, आदि शामिल थे।