एसपी का बड़ा एक्शन-: पुलिस की छवि धूमिल करने पर एक कांस्टेबल निलंबित, ड्यूटी पर नहीं आने पर दूसरा सेवा से बर्खास्त

By :  prem kumar
Update: 2024-09-09 14:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने अनुशासनहीनता में जीरो टॉलरेंस रखते हुये एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया, जबकि एक अन्य को मेला ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पुलिस की छवि धूमिल करने पर निलंबित किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भीलवाड़ा पुलिस का कांस्टेबल इंद्रसिंह 1180 वर्ष 2019 से स्वैछिक गैर हाजिर चल रहा है और ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहा। ऐसे में इंद्रसिंह को लंबी अवधि से गैर हाजिर होकर अनुशासनहीनता करने पर राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

इसी तरह करेड़ा में गणेश चतुर्थी मेले में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल मुकेश कुमार 683 ने शराब के नशे में पुलिस की छवि को धूमिल किया। इसके चलते राजस्थान सिविल सेवाऐ (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियम 1958, संशोधित नियम 1983 के नियम 13 (1) के तहत मुकेश को निलम्बित कर दिया गया। 

Similar News