भीलवाड़ा-: आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईवाली करते तीन गिरफ्तार, 2 लाख 42 हजार रुपये, 13 मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड जब्त, उदयपुर का अमित है मास्टरमाइंड

By :  prem kumar
Update: 2025-03-25 11:03 GMT

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। आईपीएल मैच के सीधे प्रसारण पर सट्टे की खाईवाली करते तीन लोगों को भीमगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 2 लाख 42 हजार रुपये की नकदी, 13 मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड जब्त किये गये हैं। पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि उन्होंने उदयपुर का अमित माली मास्टरमाइंड है, जिससे लाइन ले रखी है। सट्टे में लाभ होने पर राशि अमित माली को दी जाती है, जबकि हानि होने पर उससे राशि ली जाती है।

भीमगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्रिकेट मैच पर सट्टे के अवैध कारोबार पर अंकुश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने एएसपी पारस जैन और डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर के सुपरविजन में टीम गठित की है। इसी के तहत भीमगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक सीताराम को सोमवार रात 11.50 बजे डीएसटी से अवैध जुआ-सट्टा की सूचना मिली। सूचना पर रात 12.30 बजे पुलिस टीम पॉलोटैक्निक कॉलेज के पास तिलकनगर पहुंची, जहां सुनसान जगह पर एक स्कूटी पर तीन लोग जुआ -सट्टा चलाते दिखाई दिये। एएसआई सीताराम ने पुलिस जाब्ते के साथ घेरा डालकर तीनों को पकड़ा।

ये पकड़े गये तीन आरोपित

पुलिस पूछताछ में तीनों ने खुद को सेक्टर आठ आरसी व्यास कॉलोनी निवासी योगेश 25 पुत्र देबीलाल धोबी, फ्लेट नंबर 201 मंगलम प्लाजा, भवानी नगर निवासी तरुण 35 पुत्र बाबूलाल समदानी व मूलतया बांदनवाड़ा हाल विजयसिंह पथिकनगर निवासी वीरेंद्र सिंह 30 पुत्र भूपेंद्र सिंह राठौड़ बताया। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

किसके पास क्या मिला

पुलिस ने एक-एक कर तीनों लोगों व स्कूटी की तलाशी ली। इस दौरान योगेश धोबी के पास 11 एंड्रायड मोबाइल फोन, 16 एटीएम कार्ड मिले। इसके साथ ही योगेश के पास 500, 200 और 100-100 के नोट सहित कुल 1 लाख 80 हजार रुपये मिले। वहीं तरुण के पास एक मोबाइल और 22 हजार रुपये, जबकि वीरेंद्र के पास एक मोबाइल और 40 हजार रुपये मिले।

कबूला- आईपीएल मैच के सीधे प्रसारण में करते खाईवाली

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया आईपीएल मैच के सीधे प्रसारण पर सट्टा लगाकार खाईवाली का काम कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक सोमवार को वे इकट्टा होकर हिसाब कर रुपयों का बंटवारा करते हैं।

उदयपुर के अमित माली से ले रखी है लाइन

तीनों आरोपितों ने यह भी कबूल किया कि तरुण समदानी ने उदयपुर के अमित माली नामक युवक से मोबाइल पर लाइन ले रखी है। वहीं तरुण समदानी ने वीरेंद्र सिंह को, जबकि वीरेंद्र सिंह ने योगेश को लाइन दे रखी है।

सौदा भीलवाड़ा में काटते हैं, लेन-देन अमित से करते हैं

पकड़े गये आरोपितों का कहना था कि क्रिकेट मैच का सौदा भीलवाड़ा में काटा जाता है। लाभ होने पर पैसा अमित को दिया जाता है, जबकि हानि होने पर अमित सै पैसे लेते हैं। आरोपितों ने कबूला कि उन्हें लाभांश का दो प्रतिशत कमिशन मिलता है। तीनों से पूछताछ से साफ हुआ कि आईपीएल क्रिकेट मैच के ग्राहकों से मोबाइल में वाट्सऐप के जरिये चैट की जाती है जो सुरक्षित रहती है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों द्वारा लाखों रुपये के सट्टे का व्यापार किया गया है।

दूसरे के सिम कार्ड का करते हैं उपयोग

सट्टे के अवैध कारोबार में ये आरोपित दूसरे लागों के मोबाइल नंबरों का उपयोग करते हैं। आरोपितों ने यह भी खुलासा किया कि एटीएम जो पुलिस के हाथ लगे हैं, वे भी दूसरे लोगों के है।


 

Similar News