किशोरी को फरार कर रेप करने का फरार आरोपित गिरफ्तार, 5 हजार रुपये का था ईनाम
भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाना पुलिस ने एक किशोरी को फरार कर उसके साथ रेप करने के मामले में सात माह से फरार आरोपित जसवन्त सिंह उर्फ नितिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को एक परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी पुर थाने के कोटड़ी गांव निवासी जसवन्त सिंह उर्फ नितिन पुत्र प्रभुसिंह जादू रावणा राजपुत फरार कर ले गया । पुलिस ने केस दर्ज कर रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व तलाश की। प्रकरण के सम्बंध में उच्च न्यायालय में हैबियस कॉर्पस दायर होने से पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल दीवान गजराज व कांस्टेबल मंगल सिंह को पुना (महाराष्ट्र) भिजवाया गया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर किशोरी को दस्तयाब किया गया, लेकिन आरोपी जसवन्त सिंह उर्फ नितिन फरार हो गया। पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। इस बीच, आरोपित के ट्रांसपोर्ट नगर में होने की संभावना पर पुलिस व डीएसटी टीम ने आरोपित को डिटेन किया, जिसे पूछताछ व अनुसंधान के बाद प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान गजराज, यशवीर, कांस्टेबल मंगल सिंह, प्रतापराम, अमृत सिंह , ऋषिकेश व जगदीश शामिल थे।