शहर में चोरों ने परचुनी दुकान मे‌ लगाई सेंध, नगदी, देसी घी और काजू बादाम ले उड़े

Update: 2025-07-10 18:14 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज। शहर में एक बार फिर चोरों ने अपने हाथ की सफाई दिखाना शुरू कर दिया। पुलिस की ढीली गश्त के चलते इन बेखौफ चोरों ने मुरली विलास रोड पर स्थित कीमत राय पुत्र सबल दास सिंधी कीमुरली विलास रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक परचूनी दुकान हैबीतीरात रात चोरों ने इस दुकान में पीछे की दीवार तोड़कर प्रवेश किया।चोरों ने इस दुकान से40 से 45000 रुपए नगद, 40 लीटर देसी घी काजू बादाम, बीडी सिगरेट और गुटके आदि सामान चुरा लिए। गुरुवार सुबह जब दुकानदार शो दुकान पर पहुंचा तो उसे दुकान के पीछे की दीवार टूटी मिली और सामान बिखरा पड़ा था। दुकानदार ने सार संभाल की तो उक्त नगदी और सामान गायब मिला। चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर गई और वारदात स्थल का जायजा लिया। इस दौरान दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान में पूर्व में भी 2 बार पूर्व में भी चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं दूसरी ओर शहर मैं चोरी की वारदात को लेकर आमदनी और व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

Similar News