भीलवाड़ा में बैरवा दिवस समारोह मनाया: उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा बोले अरावली पर नहीं आने देंगे आंच
भीलवाड़ा। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि अरावली पर्वत माला पूरी तरह संरक्षित है और सरकार इसकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री पहले ही यह बात कह चुके हैं कि अरावली पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी और इसे हर हाल में सुरक्षित रखा जाएगा।
डॉ बैरवा रविवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैरवा दिवस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एक पत्रक का भी विमोचन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे और उनका सपना एक समान और समतामूलक समाज का निर्माण करना था। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए हमें समाज में समानता और सामाजिक न्याय के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है।
मीडिया से बातचीत में डॉ बैरवा ने बताया कि वे बैरवा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल होकर गौरव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाते हैं।
डॉ बैरवा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे संस्कारों को अपनाते हुए आगे बढ़ें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं में जागरूकता और उत्साह का संचार कर उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ना समय की आवश्यकता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकसित राजस्थान के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने में समाज के गौरवशाली युवाओं की भूमिका अहम है। इसी उद्देश्य से युवाओं का उत्साहवर्धन और उनकी प्रतिभा का सम्मान किया जा रहा है, ताकि वे आगे आकर राज्य और देश के विकास में योगदान दे सकें।
