चांदी ने बनाया नया इतिहास,: इंदौर सर्राफा बाजार में 2.53 लाख रुपये प्रति किलो के पार

Update: 2025-12-28 03:10 GMT


इंदौर। बीते कुछ दिनों से चांदी की कीमतों में लगातार रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। हालात ऐसे बन गए हैं कि चांदी के दाम एक ही दिन में हजारों रुपये की छलांग लगा रहे हैं। शनिवार 27 दिसंबर को इंदौर के सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में 19 हजार 700 रुपये की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद कीमत 2 लाख 53 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।

कमोडिटी बाजार के आंकड़ों के अनुसार साल 2025 में अब तक चांदी की कीमतों में 150 प्रतिशत से अधिक का उछाल आ चुका है। यह तेजी निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों दोनों के लिए चौंकाने वाली मानी जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां भी चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव 75 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया है, जो अब तक का उच्चतम स्तर माना जा रहा है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी में यह उछाल किसी डर, अनिश्चितता या सट्टेबाजी की वजह से नहीं आया है। असल कारण चांदी की फिजिकल सप्लाई में कमी और इंडस्ट्रियल सेक्टर से बढ़ती मजबूत मांग है। सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर में चांदी की बढ़ती खपत ने कीमतों को नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया है।

इसी मजबूत आधार के चलते चांदी की मौजूदा तेजी को सामान्य उछाल नहीं, बल्कि एक अहम और टिकाऊ रैली के रूप में देखा जा रहा है। बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि आने वाले दिनों में चांदी की कीमतें और नए रिकॉर्ड बना सकती हैं।

Similar News