कोटा हाइवे पर कट से निकली वैन, कार की टक्कर के बाद पुलिया से नीचे गिरी, लगी आग, हुआ विस्फोट, चालक जिंदा जला

Update: 2025-04-17 07:05 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (दिनेश सनाढ्य/ राघव सोमानी) । चित्तौडग़ढ़-कोटा हाइवे पर गुरुवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई। जहां कार की टक्कर के बाद एक वैन पुलिया से नीचे गिर गई और उसमें आग लगने के बाद विस्फोट हो गया। हादसे में वैन चालक जिंदा जल गया। वहीं कार सवार दंपती व उनके तीन बच्चे चोटिल हो गये। घायल पति को काटूंदा में प्राथमिक उपचार देने के बाद चित्तौडग़ढ़ रैफर कर दिया गया। पुलिस ने वैन चालक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

लाडपुरा चौकी प्रभारी रामसिंह ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि वैन, मांडलगढ़ से पदमपुरा और फूलजी की खेड़ी होकर बेगूं जा रही थी। यह वैन गुरुवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे चित्तौडग़ढ़-कोटा हाइवे पर फूलजी की खेड़ी चौराहा स्थित कट से निकल रही थी, तभी चित्तौडग़ढ़ से कोटा की ओर जा रही एसेंट कार ने वैन को टक्कर मार दी। इसके चलते वैन उछल कर पुलिया से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी और उसमें आग लगने के बाद विस्फोट हो गया। बताया गया है कि वैन गैस चलित थी। इस घटना में वैन चालक जिंदा जल गया। वहीं कार सवार गुजरात के गुलाबनगर, राजकोट निवासी हरीभाई गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि उनकी पत्नी पूनम देवी, दो बेटियां किरण (17) व नंदिनी (5) व बेटे विकास (22) को मामूली चोटें आई। इन सभी घायलों को नजदीक ही काटूंदा स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हरीभाई को प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौडग़ढ़ रैफर कर दिया गया। बताया गया है कि हरीभाई, परिवार सहित राजकोट से झालावाड़ जा रहे थे।

उधर, वैन चालक की भी पुलिस ने पहचान कर ली। मृतक मांडलगढ़ की पुरानी आबादी निवासी राजकुमार (28) पुत्र सोहनलाल भाट है, जो वैन चलाता था और आज अकेले ही किसी काम से बेगूं जा रहा था। पुलिस ने चालक राजकुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

Tags:    

Similar News