रोडवेज बस स्टैंड पर फायरिंग मामला- रिश्तेदार को हज यात्रा के लिए विदा करने आई थी रुमाना

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर एक सिरफिरे की गोली का शिकार हुई कोटा की रुमाना बानो हज यात्रा पर जा रहे रिश्तेदार को विदा करने परिवार सहित भीलवाड़ा आई थी। सोमवार को कोटा लौटने से पहले उसे गोली लग गई। रुमाना को अजमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर स्थित पूछताछ विंडो के सामने एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग की, जिससे कोटा निवासी रूमाना बानो को गोली लगी। युवक, अपनी परिचित रानी नामक युवती को मारने के लिए गोली चलाई थी, लेकिन निशाना चूकने से यह गोली रुमाना बानो को जा लगी। पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर रुमाना के मामा कच्ची बस्ती कोटा निवासी शराफत हुसैन पुत्र अली मोहम्मद ने केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि शराफत हुसैन, उसकी भांजी रुमाना व अन्य परिजन उनके रिश्तेदार को हज यात्रा के लिए विदा करने कोटा से भीलवाड़ा आये थे। सोमवार को वे कोटा जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे, जहां परिवार की महिलायें आगे चल रही थी, जबकि शराफत पीछे था। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर वह आगे गया तो उसकी भांजी को गोली लगी थी। वह लहूलुहान थी। हमलावर भागने लगा, जिसे लोगों ने पीछा कर पकड़ा। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उधर, पुलिस ने बताया कि रुमाना को अजमेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं डिटेन आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।