मार्च 2026 से 500 रुपये का नोट बंद होने की अफवाह, सरकार ने बताया फर्जी दावा

Update: 2026-01-02 17:25 GMT

 


नई दिल्ली। क्या मार्च 2026 से 500 रुपये का नोट बंद हो जाएगा और क्या एटीएम से 500 रुपये के नोट निकलने बंद हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर फैल रही इन अफवाहों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि 500 रुपये के नोट को लेकर न तो कोई नोटबंदी होने जा रही है और न ही इसे चलन से बाहर करने की कोई योजना है।

दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और वीडियो तेजी से वायरल हुए, जिनमें यह दावा किया गया कि मार्च 2026 के बाद एटीएम में 500 रुपये के नोट उपलब्ध नहीं होंगे और सरकार इन्हें धीरे धीरे सर्कुलेशन से हटा देगी। इन दावों के कारण आम लोग भ्रमित हो गए, जिसके बाद सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।

सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेक एजेंसी प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो ने इन सभी दावों को पूरी तरह फर्जी करार दिया है। पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपये का नोट पूरी तरह वैध है और देशभर में पहले की तरह चलता रहेगा।

पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट जारी कर लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी खबर या दावे को आगे साझा करने से पहले उसकी पुष्टि आधिकारिक सरकारी स्रोतों से जरूर करें। पीआईबी ने कहा है कि गलत जानकारी से बचें और किसी भी दावे पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई जांच लें।

Similar News