आरजीएचएस योजना का दायरा बढ़ा, 1720 से अधिक अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा

Update: 2026-01-02 17:24 GMT

 


जयपुर। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। योजना के तहत अब राज्यभर में 1720 से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा चुका है। इसके चलते लाखों लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिल रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार योजना के विस्तार के तहत राजस्थान के बाहर स्थित 40 अस्पतालों को भी आरजीएचएस नेटवर्क में जोड़ा गया है। इससे उन लाभार्थियों को राहत मिलेगी जिन्हें गंभीर या विशेष उपचार के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता है। अब वे भी सूचीबद्ध अस्पतालों में योजना का लाभ ले सकेंगे।

आरजीएचएस योजना का लाभ मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी, राज्य सरकार के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा राज्य की स्वायत्त संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों को मिलता है। योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना की पैकेज दरों पर कैशलेस इलाज की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा लाभार्थियों की श्रेणी के अनुसार निर्धारित चिकित्सा नियमों के तहत उपलब्ध कराई जाती है।

वर्तमान में आरजीएचएस योजना से करीब 37.6 लाख पंजीकृत पारिवारिक सदस्य जुड़े हुए हैं। योजना के अंतर्गत इनडोर उपचार, डे केयर प्रक्रियाएं, ओपीडी परामर्श, विभिन्न प्रकार की जांचें और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि कर्मचारियों और उनके परिवारों को बिना आर्थिक बोझ के बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि योजना के विस्तार के साथ साथ इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त निगरानी भी की जा रही है। अप्रैल 2025 से अब तक नियमों का उल्लंघन करने वाले 159 निजी अस्पतालों को आरजीएचएस से निलंबित कर उनकी आईडी ब्लॉक की गई है।

इसके अलावा पांच निजी अस्पतालों को पूरी तरह से योजना से बाहर कर दिया गया है। जांच और सुनवाई के बाद इन अस्पतालों पर कुल 26.1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 25 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है। फिलहाल 65 निजी अस्पताल निलंबित हैं और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Similar News