घर के बरामदे में सोये ग्रामीण की मुरकियां लूटने के चार आरोपित जेल से गिरफ्तार
By : prem kumar
Update: 2025-05-05 13:20 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। घर के बरामदे में सोये एक ग्रामीण की मुरकियां छीनने के आरोप में शाहपुरा पुलिस ने चार आरोपितों को शाहपुरा जेल से गिरफ्तार किया है।
एएसआई सोराज सिंह ने बताया कि तहनाल निवासी नानूराम कुमावत 25-26 मार्च की रात घर के बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान बदमाश बरामदे में घुसे और नानूराम के कानों में पहनी मुरकियां झपट ली और फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने शाहपुरा जेल से बद्री कालबेलिया, किशन कालबेलिया, रणजीत कालबेलिया व शंकर कालबेलिया को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है।