मांडलगढ़ कंजर बस्ती में चला पीला पंजा, मचा हडक़ंप

By :  prem kumar
Update: 2025-04-17 14:29 GMT
मांडलगढ़ कंजर बस्ती में चला पीला पंजा, मचा हडक़ंप
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ कंजर बस्ती में अतिक्रमणों को आज पुलिस की मौजूदगी में नगर पालिका ने ध्वस्त करवा दिया। इस कार्रवाई से अतिक्रमियों में खलबली मच गई। वहीं हाइवे के आस-पास के तिराहों-चौराहों से भी अतिक्रमण हटाया गया।

मांडलगढ़ थाना प्रभारी आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन ने बताया कि मांडलगढ़ की कंजर बस्ती में लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर झोंपडिय़ां बना ली थी। उन्होंने बताया कि इसे लेकर नगर पालिका ने पूर्व में नोटिस भी जारी किये थे। लेकिन अतिक्र मी नहीं हटे। गुरुवार को पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम मय दल-बल के मौके पर पहुंची और अतिक्रमणों पर पीला पंजा चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही हाइवे किनारे व कस्बे के प्रमुख तिराहों चौराहों से भी अवैध अतिक्रमण हटवाये गये। यह कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरु हुई और देर शाम तक चली। 

Similar News