चार ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
By : prem kumar
Update: 2024-05-22 15:09 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की जहाजपुर पुलिस ने चार ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर बनवीर खां मंगलवार को गश्त पर थे। इस दौरान बस स्टैंड से एक युवक पुलिस को देख भागा, जिसे शंका होने पर पकड़ा। पूछताछ में उसने खुद को संतोषनगर निवासी नरेश उफ्र निक्की 28 पुत्र फतेहलाल लोढ़ा बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास 4 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया, जिसकी जांच शक्करगढ़ थाना प्रभारी को सौंपी गई है।