अडसीपुरा में करंट से नंदी की मौत , लोगों में रोष

Update: 2024-09-05 04:17 GMT

भीलवाड़ा (हलचल )जिले के बागोर थाना अंतर्गत अडसीपुरा गांव में गुरुवार सुबह बड़ के पेड़ में करंट आने से एक नंदी की मौत हो गई जिससे लोगों में आक्रोश है।



 


ग्रामीण रतनलाल ने बताया कि रामदेव जी के स्थान के पास लगे बड़ला के पेड़ के बीच से गुजर रही 11000 की लाइन के तार पेड़ को छू रहे हैं और बरसात के चलते पेड़ में करंट आने से आज एक नंदी की मौत हो गई ।उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले भी तार टूट कर नीचे गिरे थे जिन्हें विद्युत विभाग ने सुधार दिया लेकिन बड़ के पेड़ में आ रहे करंट की और ध्यान नहीं दिया, स्पार्किंग के चलते बड़ के पेड़ का कुछ हिस्सा जल भी गया है। लोगों ने तत्काल बिजली लाइन को सुधारने की मांग की है ताकि रामदेव जी के स्थान पर झंडा चढ़ाया जा सके।

Similar News