दो महीने से टूटा पड़ा हैडपम्प, लोगों को हो रही पानी की समस्या
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-15 08:07 GMT
भीलवाड़ा। शहर के विजय सिंह पथिक नगर टैगोर स्कूल निकट तेली मोहल्ला वाली गली में दो महीने से टूटा हुआ पड़ा है । हैडपम्प की मरम्मत के लिए पार्षद को कितनी बार अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण पानी की समस्या से मोहल्लावासी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व हैडपम्प के पास बना हुआ मकान का निर्माण किया जा रहा जिसकी निर्माण सामग्री भी हैडपम्प पर गिर रही है । पड़ोसी का कहना है कि जल्दी से जल्दी हैडपंप का सुधार किया जाए।