गुरु श्री कानिफनाथ घुमन्तू समाज छात्रावास का वार्षिकोत्सव अरुणोदय 17 को
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की घुमंतू गतिविधियों के तहत श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से गुरु श्री कनीफनाथ घुमंतू समाज छात्रावास का वार्षिकोत्सव अरुणोदय 17 जनवरी को मनाया जाएगा। अध्यक्ष हीरालाल टेलर एवं सचिव रवींद्र मानसिंहका ने बताया कि वार्षिकोत्सव अरुणोदय 2025 के तहत सुबह 11 बजे से अंबेडकर नगर डालडा मिल के सामने आदर्श विद्या मंदिर, में छात्रावास में घुमंतु जाति के पड़ रहे 28 बालकों द्वारा एवं केशव ट्रस्ट द्वारा संचालित सांगानेरी कॉलोनी में संस्कार केंद्र के बालकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे और इन्हें एक का मंत्र भजन कीर्तन जिम्नास्टिक जैसे कार्यक्रमों को छात्रावास में शिक्षा के साथ सुनिश्चित करते हुए प्रदर्शन होगा महन्त मोहन शरण शास्त्री के सानिध्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास भाई के मुख्य वक्ततत्व, सांसद दामोदर अग्रवाल एवं विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष पल्लवी लड्ढा करेगी। इस आयोजन में पहली बार भीलवाड़ा ज़िले के अनेक स्थानों से घुमंतु जाति के साथ अभिभावक गण सहित एक सपेरे काल भी लिए गाडू लिए कंजर सभी को व्यक्ति है इस कार्यक्रम में तो आमंत्रित किया गया है एवं भीलवाड़ा के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएँ गणमान्य नागरिक उद्योगपति समाजसेवी बंधुओं को आमंत्रित किया जा रहा है निमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया गया है