शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बने प्रदेश अध्यक्ष
जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मूट - मिट शिविर 2025 मैं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राजस्थान के शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम को ऑनलाइन ज्वाइन किया शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब स्काउटिंग पहले से अधिक तीव्र गति से चलेगी। जिला ऑर्गेनाइजर मोहन लाल महरिया ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड भीलवाड़ा से ट्रेनिंग काउंसलर सुनीता राजपूत, भावना व्यास ,प्रेरणा बेरवा, हेमलता , महिमा, कृष्णा, आरती रेंजर ने भाग लिया साथ ही भीलवाड़ा जिले के अलग-अलग ब्लॉक से लगभग 50 रोवर रेंजर ने समावित इकाई के रूप में भीलवाड़ा के बैनर तले एकत्रित हुए।
स्काउटिंग पदाधिकारी राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य, समन्वयक सहायक सचिव विजय दाधीच ने स्काउटिंग समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी सजकता दिखाई ।सहायक राज्य संगठन आयुक्त विशाल सेन ने सभी को अजमेर संभाग के ऐरिना में आमंत्रित किया। संगठन आयुक्त रिपु दमन सिंह गिल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिलवाया। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के पद भार संभाले से समस्त राजस्थान के संगठन में एक नई ऊर्जा और उमंग की लहर दौड़ गई।