विद्यालय को भेट किए अनाज भंडारण कंटेनर

By :  vijay
Update: 2025-01-15 12:44 GMT



रायपुर किशन खटीक// स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार बाबेल द्वारा विद्यालय विकास हेतु नवाचार करते हुए एबीसीडी अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत शिक्षकों , भामशाहो को एनिवर्सरी,बर्थडे,सेलिब्रेशन ,डेथ मेमोरी के अवसर पर विद्यालय विकास में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया जाएगा इस अभियान की शुरूवात बाबेल ने अपनी पत्नी नव्या बाबेल के जन्मदिवस पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित कर की । अभियान को आगे बढ़ाते हुए बाबेल ने मैरिज एनिवर्सरी व ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान में मिली राशि से पोषाहार हेतु दो अनाज भंडारण कंटेनर विद्यालय को भेट किए ।

साथ ही शिक्षकों ,भामशाहों,परिजनों को विद्यालय विकास में सहयोग करने का अनुरोध किया है । इस अवसर पर नव्या बाबेल जयप्रकाश ओझा,रवि टेलर, सीमा कुमारी मंडोवरा, सत्यनारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।

Similar News