माहेश्वरी कपल ऑफ़ द ईयर अवार्ड - जैथलिया दम्पति को भेंट

Update: 2025-01-15 11:14 GMT

भीलवाड़ा । स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा " मेड फॉर ईच अदर - माहेश्वरी कपल ऑफ द ईयर अवार्ड " से नियमित रूप से ऐसे दंपतियों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित की हो अथवा जीवन के अन्य विभिन्न क्षेत्रों में एक दूसरे की मदद से आगे बढ़े हों !

इसी क्रम में गीता भवन सभागार भीलवाड़ा में आज आयोजित सादे समारोह में मोनिका सीए अशोक जैथलिया को स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के निदेशक अनिल सोडाणी एवं एडवोकेट मोहित सोडाणी ने " मेड फॉर ईच अदर - माहेश्वरी कपल ऑफ द ईयर अवार्ड "भेंट कर सम्मानित किया !

इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने भीलवाड़ा चाटर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के पूर्व ब्रांच चैयरमेन सीए अशोक जैथलिया के द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की सराहना की !

अपने सम्मान के अवसर पर सीए अशोक जैथलिया ने समाज सेवा के कार्यों में अपनी धर्म पत्नी मोनिका जैथलिया के सहयोग की सराहना करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब का आभार व्यक्त किया !

Similar News