आमा में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित

Update: 2025-01-15 10:54 GMT

बड़लियास ( रोशन वैष्णव) आमा मे बुधवार को चिकित्सालय परिसर मे आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्घाटन पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल जाट पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश चंद्र जोशी पूर्व उप सरपंच नरेंद्र सिंह राणावत द्वारा किया गया ।।

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा योगेंद्र नागर ने बताया कि शिविर में 315 रोगी लाभान्वित हुए । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमा मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर एवं RNA जिला संयोजक साँवर मल सोनी ने बताया कि शिविर में 28 मरीजों का एक्स-रे तीन मरीजो की ECG 20 मरीजो के रक्त की जांच 80 मरिजो के रक्त शुगर की जांच 20 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।

शिविर मे मांडलगढ़ BCMO DR गोपाल यादव ने बताया की शिविर मे 15 आयुष्मान कार्ड बनाये गये तथा 70 से अधिक उम्र वालो की ई केवाईसी की गई जिसमे पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल जाट का भी तुरंत आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर मे 30 लोगो की आँखों की जांच की गई। शिविर में आमा बूथ प्रभारी रोशन जाट डॉ ललित कुमार परवीन बानो निलेश सुवालका राजेश धाकड़ गौरीशंकर डा अजय कटवा आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Similar News