पतंग उड़ा कर मनाई मकर संक्रांति

By :  vijay
Update: 2025-01-14 18:25 GMT

 भीलवाड़ा | मणि एजुकेशनल सोसाइटी भीलवाड़ा राज ने *स्लम* कच्ची बस्ती ई सेक्टर आजाद नगर व भीलवाड़ा के बच्चों के साथ मकर संक्रांति मनाई ।

*मणि एजुकेशनल सोसायटी भीलवाड़ा (राज .)* ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पतंग एवं साधारण मांजा बांटा ।एवं बच्चों को चाइनीज मांजा इस्तेमाल ना करने के लिए समझाया और वादा लिया । बच्चे चाइनीज मांजा का इस्तेमाल पतंग काटने के लिए करते है , सचिव अनुराधा झा ने बताया कि बच्चों को समझाया कि 10 रूपये की पतंग से ज्यादा मूल्यवान पक्षियों का जीवन तथा मनुष्यों का जीवन है चाइनीज मांजे से दुर्घटना होने की संभावना रहती है । इसलिए साधारण मांज का प्रयोग करें और मकर संक्रांति पर्व को हर्षोल्लास के गरीब बच्चो के साथ मनाई अनुराधा झा ने भी बस्ती के बच्चों के साथ में पतंग उड़ा कर मकर संक्रांति मनाई । कार्यक्रम में अध्यक्ष विभोर त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष मीना देवी झा,नितिन महात्मा, हारून रंगरेज ललन झा,आदि उपस्थित है

Similar News