भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाना इलाके में एक किसान की खेत पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नारायणपुरा गायरीखेड़ा निवासी शंभुलाल 50 पुत्र औंकार बलाई सोमवार रात फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। मंगलवार सुबह जब शंभुलाल घर नहीं लौटा तो उसका भाई मांगीलाल खेत पर गया। जहां शंभुलाल अचेत मिला। उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी।