161 युनिट रक्तदान
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-14 17:35 GMT
चांदरास तिराहे ,स्थित मां शाकम्भरी माता मंदिर परिसर में स्वेछिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। रक्तदान कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार खारोल ने बताया की मां शाकम्भरी रक्तदान सेवा समिति चांदरास द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें भीलवाड़ा ब्लड सेन्टर बैंक द्वारा 161 युनिट रक्त संग्रह किया गया।रक्तविरो को प्रसंसिपत्र,बेग आदि पारितोषिक दिया गया। बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को छड़ी वितरण की।
रक्त प्रभारी- भेरू लाल खारोल ,अध्यक्ष -महावीर खारोल ,सचिव -लक्ष्मण खारोल, संरक्षक मुलचंद खारोल, सुरज करण खारोल, पप्पू लाल खारोल,गणेश कुमार खारोल,आदि कार्यकारिणी के सदस्यों की व समाजबंधुओं की मोजुदगी रहीं।