शाकम्भरी माता के जन्मोत्सव के मोके पर 22 लाख की घोषणा
चांदरास तिराहे स्थित शाकम्भरी माता मंदिर पर माता का जन्मोत्सव पर विधायक भडाणा ने माताजी के मंदिर में पहुंच कर माताजी के दर्शन किए। उसके बाद मांडल विधायक उदय लाल भडाणा का माल्यार्पण कर दुपट्टा पहना कर स्वागत सत्कार खारोल समाज द्वारा किया।उसके बाद खारोल समाज के मंदिर ट्रस्ट उपाध्यक्ष धन्ना लाल खारोल द्वारा समाज के मंदिर के लिए विधायक भडाणा से मांग रखी। विधायक उदयलाल भडाणा ने 22 लाख रुपये मंदिर परिसर में विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की।
इस मोके पर शाकंभरी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकरलाल खारोल, कोषाध्यक्ष मोहनलाल रेवासिया,पुर्व सरपंच सुखदेव गुजर,भागिरथ शर्मा,बक्षु लाल गुजर शिव प्रसाद व्यास, महावीर खारोल, सरपंच प्रतिनिधि नारायण लाल पोसवाल, गोपाल पुरी गोस्वामी,बालुलाल खारोल, मुकेश लौहार आदी समाज बंधु व भाजपा कार्यकर्ता गण की मोजुदगी रहीं।