गौ सेवा के लिए किया चंदा

Update: 2025-01-14 17:17 GMT

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में मकर संक्रांति पर्व पर सांवरिया गौ सेवा संस्थान व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा गांव में प्रभातफेरी भजन मंडली के माध्यम से घर-घर जाकर गौ सेवार्थ दान राशी तथा गेहूं जौ मक्की का धान एकत्रित किया जिसमें तीन बोरी अनाज तथा 15520/- नकद तथा कई अन्य ऑनलाइन माध्यम से राशि प्राप्त हुई , यह सभी दान राशी का उपयोग गौ सेवार्थ उपयोग लिया गया। व धान का दलिया करवाकर गौशाला में गौवंश को लापसी खिलाई गई।

Tags:    

Similar News