छात्रावास में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-05-16 15:15 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय, महाविद्यालय स्तरीय राजकीय व अनुदानित छात्रावासों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्र व छात्राओं के प्रवेश के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र छात्राए ऑनलाइन आवेदन sso.rajasthan.gov.in पर नवीन प्रवेश पोर्टल (SJMS) के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय एवं संबंधित छात्रावास अधीक्षक से प्राप्त की जा सकती है। प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई है।