बजरी माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई- दो जेसीबी व दो ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-06-18 15:28 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की गुलाबपुरा व बीगोद थाना पुलिस ने बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसते हुये दो जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित बजरी भरी ट्रॉली को खाली कर भाग निकला। इनके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया है।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खारी नदी में दबिश दी। जहां एक जेसीबी से बजरी दोहन किया जा रहा था। वहीं दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बजरी से भरी हुई मिली। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से चालक ने बजरी खाली कर दी और ट्रैक्टर छोडक़र भाग गया। पुलिस ने मौके से जेसीबी व दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। साथ ही जेसीबी चालक अरिवंद कुमावत व ट्रैक्टर चालक दिनेश भील को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, बीगोद थाना प्रभारी सुनील कुमार ने मय जाब्ता रलायता इलाके में बनास नदी पर दबिश दी। जहां एक जेसीबी से बजरी दोहन किया जा रहा था। पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर चालक अनिल़ को गिरफ्तार कर लिया। अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

Similar News