रामधाम में दुल्हन की तरह किया गाय एवं बछड़े को विदा
भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में गौ सेवा के साथ विभिन्न प्रकल्प जारी है। रामधाम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राकेश सिंहल एवं नवरत्न पारीक ने बताया कि हाल ही में रामधाम में सावित्री पत्नी विजय कुमार राठी ने मन की शांति के लिए उड़ीसा की वेतरणी नदी को प्रतीकात्मक रूप में बनाते हुए, घर से बेटी का विवाह करके विदा करूं ऐसे भाव के साथ गाय एवं बछड़े का दान किया। इस मौके पर गाय को हरा चारा व लापसी खिलाई गई। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस पुनीत कार्य में लक्ष्मीनारायण चांडक, लक्ष्मी चांडक, कुंज बिहारी चांडक, रेखा चांडक उनके साथ थे। पुजारी सुशील शुक्ला एवं गोभक्त किशन कीर ने साड़ी ओढ़ाकर, मेहंदी लगाकर, पायल एवं बिछिया पहनाकर गाय को विदा किया गया। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि इससे पूर्व रविवार को रामधाम में शाम 4:00 बजे गीता बाल संस्कार शिविर का आयोजन हुआ। पांसल रोड हनुमान मंदिर के पास साप्ताहिक रामायण पाठ प्रभारी शिव प्रकाश लाठी की मौजूदगी में हुआ।